
संवाददाता अर्जुन सिंह सेंधव
सोनकच्छ (प्रतिनिधि)। तहसील सोनकच्छ के ग्राम देरीया पेट में एक भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन के अंतर्गत श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापना तथा सत चंडी महायज्ञ का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति भाव से संपन्न हुआ। इस आयोजन में ग्रामवासियों ने तन, मन और धन से सहभागिता करते हुए सामाजिक एकता का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ श्री हनुमान जी की प्रतिमा स्थापना से हुआ। प्रतिष्ठित विद्वान प्राचार्य श्री मुरली जी शास्त्री (उज्जैन) तथा विकास रावल जी (उज्जैन) के सान्निध्य में सम्पूर्ण अनुष्ठान विधिपूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सत चंडी महायज्ञ का आयोजन भी किया गया, जिसमें देवी दुर्गा के विविध रूपों की आराधना की गई। यज्ञ में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, महिलाएं, बच्चे एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे। भक्तों ने आहुतियाँ अर्पित कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
ग्राम देरीया पेट के समस्त जजमानों का इस आयोजन में विशेष योगदान रहा। विक्रम सिंह पटेल, बाबूलाल सिंह, हरि सिंह, कैलाश सिंह, मोहन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सोबाल सिंह, जालम सिंह, भादर सिंह, चेतन सिंह, भंवर सिंह सहित अनेक ग्रामीणों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस भव्य आयोजन ने ग्रामवासियों के बीच धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और आपसी सहयोग की भावना को और भी दृढ़ किया। ग्राम देरीया पेट में पहली बार हुए इस प्रकार के आयोजन को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।




