अपना जिलादेवास

बरोठा थाना पुलिस को मिली बडी सफलता नेमावर रोड अकबरपुर स्थित पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बनाते 4 बदमाश को किया गिरफ्तार

आरोपी के पास 01 चाकू, 01 टामी, 01 लोहे की रॉड, 01 कटर सहित 01 ईको कार जप्त

देवास। जिले में लगातार हो रही चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारी को सक्रिय कार्यवाही करने हेतु एसपी संपत उपाध्याय ने निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में पुलिस थाना बरोठा के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय और चौकी प्रभारी उनि जीवन भिडोरे द्वारा लगातार सक्रियता दिखाते हुये सघन गश्त की जा रही है। शपुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक संजय शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरोठा निरीक्षक प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में डबलचौकी प्रभारी उप निरीक्षक जीवन भिडोरे एवं टीम द्वारा दिनांक 5/6/2024 की मध्यरात्री को अकबरपुर राघौगढ के बीच एक खेत में 5-6 लोग द्वारा डकैती की योजना बनाने की मुखबिर सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुँचकर दबिश दी गई, जिसमें 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया 2 आरोपी मौके से फरार हो गये, उक्त बदमाशों की तलाश लेने से उनके पास से 01 चाकू, 01 टामी, 01 लोहे की रॉड, 01 बोल्ट कटर सहित 01 कार जप्त की गई। उक्त बदमाशों से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि नेमावर रोड अकबरपुर स्थित पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे, उक्त सभी बदमाशों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 246/2024 धारा 399,402 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया

जप्तशुदा सामग्री – उक्त आरोपीगणों से 01 चाकू, 01 टामी, 01 लोहे की रॉड, 01 बोल्ट कटर सहित 01 कार जप्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों नाम –

01. विकास पिता ओमप्रकाश झाँझा जाति कंजर उम्र 25 साल निवासी ग्राम रूल्की थाना बेरछा जिला शाजापुर

02. अमन पिता सुरेन्द्र छाड़ी जाति कंजर उम्र 22 साल निवासी ग्राम रूल्की थाना बेरछा, जिला शाजापुर

03. लाखन पिता भंवरलाल नरवरिया जाति चमार उम्र 22 निवासी ग्राम सामगीबोर्डि थाना बेरछा जिला शाजापुर

04. आकाश पिता देवीलाल नरवरिया जाति चमार उम्र 20 साल निवासी सामगीबोर्डि थाना बेरछा जिला शाजापुर

सराहनीय कार्य – उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना बरोठा श्री प्रदीप कुमार राय, पुलिस चौकी प्रभारी उनि जीवन भिडोरे, सउनि राकेश तिवारी, आर 97 राहुल चौहान, आर 830 नरेन्द्र पटेल, आर 449 अतुल वर्मा व आर 1040 अक्षय कौशल का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button