
देवास। ग्राम आक्या पंचायत में पुलिया निर्माण के लिए स्वीकृत राशि के दुरुपयोग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम निवासी मोहसिन पिता वेज मोहम्मद (34) ने कलेक्टर देवास को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि वर्ष 2021-22 में पुलिया निर्माण हेतु 4 लाख रुपये की राशि मंजूर हुई थी, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी पुलिया का निर्माण नहीं हुआ।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पंचायत सचिव ने इस सरकारी राशि का उपयोग निजी कार्यों में कर लिया, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहसिन का कहना है कि यह सीधे-सीधे भ्रष्टाचार का मामला है, जिसमें सरकारी धन को हड़प लिया गया।
उन्होंने कलेक्टर से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में सरकारी योजनाओं में इस तरह की गड़बड़ियों पर रोक लग सके।
ग्रामवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सामूहिक आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।




