
संवाददाता नागेंद्र सिंह राजपूत देवास
देवास। हाटपिपलिया थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मॉडिफाई की गई दोपहिया मोटरसाइकिलों को तीन पहिया लोडिंग वाहन के रूप में उपयोग किए जाने को लेकर क्षेत्र के वैध वाहन चालकों में भारी आक्रोश है। इस गंभीर विषय को लेकर हाटपिपलिया क्षेत्र के लोडिंग वाहन चालकों ने थाना प्रभारी को एक लिखित आवेदन सौंपते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
आवेदन में बताया गया है कि क्षेत्र में कुछ लोग टू-व्हीलर मोटरसाइकिलों को बिना आरटीओ अनुमति और रजिस्ट्रेशन के तीन पहिया लोडिंग वाहनों में बदलकर खुलेआम सड़कों पर दौड़ा रहे हैं। इससे न केवल ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि वैध लोडिंग वाहन चालकों की आजीविका पर भी संकट खड़ा हो गया है।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वैध दस्तावेजों के अभाव में ये अवैध लोडिंग वाहन न तो किसी नियम-कायदे का पालन करते हैं और न ही इनकी जांच होती है। जब वैध वाहन चालकों को नियमों का पालन करना पड़ता है, टैक्स भरना होता है, तो ऐसे अवैध वाहन धड़ल्ले से संचालन कर रहे हैं। इससे प्रशासन की छवि भी धूमिल हो रही है।
आवेदन में यह भी बताया गया है कि तीन पहिया लोडिंग बाइक वालों की मनमानी के कारण कई बार वैध वाहन चालकों की गाड़ियां खड़ी रह जाती हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान होता है।
वाहन चालकों ने थाना प्रभारी से मांग की है कि ऐसे सभी बिना रजिस्ट्रेशन और RTO अनुमति के संचालित हो रहे लोडिंग वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि क्षेत्र में अनुशासन और समान प्रतिस्पर्धा का वातावरण बन सके।




