
News By नागेंद्र सिंह राजपूत
देवास। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला जेल देवास में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे के निर्देशन एवं उप जेल अधीक्षक श्री अनिल दुबे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 125 बंदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विशेष आकर्षण के रूप में जेल अधीक्षक के सुपुत्र ‘छोटे योगी’ रूद्र सिंह ने अपनी योग क्रियाओं की आकर्षक प्रस्तुति दी, जिसे देखकर सभी बंदी प्रेरित हुए।
अपने संबोधन में श्रीमती हिमानी मनवारे ने कहा, “योग का अर्थ है एकात्मता – शरीर, मन और आत्मा का मिलन। यह न केवल हमें स्वस्थ रखने का साधन है, बल्कि यह एक जीवनशैली है जो बंदियों को आत्ममंथन और आत्मविकास का अवसर देती है। जेल में रहते हुए उनके पास समय होता है, जिसका उपयोग वे योग द्वारा अपनी सोच और जीवनशैली बदलने में कर सकते हैं।”
इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्री रोहित चौधरी, जिला विधिक सहायता अधिकारी भी उपस्थित रहे। साथ ही आर्ट ऑफ लिविंग संस्था उज्जैन से पधारे योग प्रशिक्षक श्री सौरभ पुरोहित एवं श्रीमती स्मिता गोयल ने बंदियों को विभिन्न योगासन सिखाए।
कार्यक्रम में जेल स्टॉफ एवं अन्य अधिकारियों ने भी भाग लेकर सामूहिक योगाभ्यास किया। इस अवसर ने जेल परिसर में एक सकारात्मक और ऊर्जावान माहौल का निर्माण किया।





