
संवाददाता नागेंद्र सिंह राजपूत देवास
देवास। उज्जैन रोड पर लगे देवास विकास प्राधिकरण (DDA) और मिनी सुपर कॉरिडोर के नाम वाले पोलों पर इन दिनों निजी प्रचार के फ्लेक्स बैनर लटकते दिखाई दे रहे हैं। दीपावली के मौके पर सुपर फायर वर्क्स नामक पटाखा विक्रेता द्वारा इन पोलों पर बड़े-बड़े फ्लेक्स लगाकर अपने उत्पादों का प्रचार किया जा रहा है। इन पोलों पर स्पष्ट रूप से “देवास विकास प्राधिकरण” और “मिनी सुपर कॉरिडोर” अंकित है, जो यह दर्शाता है कि ये पोल सरकारी संपत्ति हैं। इसके बावजूद इन पर निजी प्रचार सामग्री लगाना नियमों का उल्लंघन है।
स्थानीय नागरिकों ने इस पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि “सरकारी पोलों पर निजी प्रचार करना गलत है। इससे शहर की सुंदरता भी बिगड़ती है और सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग भी होता है। शहरी सौंदर्यीकरण के तहत देवास विकास प्राधिकरण ने यह पोल सड़क किनारे लगाए थे ताकि शहर की छवि बेहतर हो। परंतु अब उन पर निजी बैनर लगने से दृश्य बदसूरत हो गया है।
कानूनी रूप से देखा जाए तो बिना अनुमति किसी भी सरकारी संपत्ति पर निजी प्रचार सामग्री लगाना नगर पालिका अधिनियम और शहरी सौंदर्यीकरण नियमों का उल्लंघन है। इस पर जुर्माने और कार्रवाई का प्रावधान है।
फिलहाल देवास नगर निगम के अधिकारियों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। नागरिकों ने मांग की है कि संबंधित विभाग तत्काल इन फ्लेक्स को हटवाए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करे।





