
देवास। जिला जेल देवास में गणेश उत्सव के पावन अवसर पर सोमवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महाआरती का आयोजन किया गया। जेल परिसर में विराजमान गणेश पंडाल में यह आयोजन सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी देवास श्री ऋतु राज सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों ही अधिकारियों ने भगवान श्री गणेश के दर्शन कर महाआरती में भाग लिया और कैदियों को गणेश उत्सव की शुभकामनाएँ दीं।
कैदियों द्वारा प्रस्तुत भजन, नृत्य और नाट्य कार्यक्रमों ने उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में स्थानीय गायक कलाकार दिलीप दरबार, शिशु मिश्रा खां, सुशील रिजवान ने भी अपनी मधुर प्रस्तुति से भजनों का वातावरण गूंजायमान कर दिया। जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे ने भजन प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया।
कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन कैदियों के मानसिक और आध्यात्मिक उत्थान में सहायक होते हैं। पुलिस अधीक्षक ने भी जेल प्रशासन की सराहना करते हुए इसे एक सकारात्मक पहल बताया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे द्वारा पारंपरिक विधि से किया गया। इस दौरान जेल उपाधीक्षक अनिल दुबे सहित जेल स्टाफ, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में बंदीजन उपस्थित रहे।




