
देवास। जिले के ग्राम महुड़िया, पंचायत नारियाखेड़ा अंतर्गत सर्वे नंबर 317 में अवैध खनन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। प्रशासनिक टीम ने मौके से एक पोकलेन मशीन जब्त की है, जबकि खनन कार्य में उपयोग किया जा रहा एक डंपर मौके से फरार हो गया।
जहां खनन हो रहा था, वह भूमि गो-चरनोई (चारागाह) की करीब 4 हेक्टेयर से अधिक शासकीय जमीन है। स्थानीय लोगों द्वारा इस भूमि पर अवैध कब्जे कर मकान भी बना लिए गए हैं। स्थिति यहां तक बिगड़ चुकी है कि लोगों ने शासकीय स्कूल परिसर तक को नहीं बख्शा।
जब इस मामले में ग्राम सरपंच से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि “यह अतिक्रमण मेरे कार्यकाल के पहले से ही चला आ रहा है।”
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पहले कहा था कि “गोचर भूमि पर अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पूरे प्रदेश में अतिक्रमण हटाया जाएगा।”




