प्रताप नगर से बरोठा तक आबकारी का ताबड़तोड़ एक्शन, 2.30 लाख की अवैध शराब जप्त, जमीन में दबा 2100 किलो लाहन बरामद

संवाददाता नागेंद्र सिंह राजपूत
देवास। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देश एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
दिनांक 19 जुलाई 2025 को सुबह-सवेरे आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने प्रताप नगर, अंबेडकर नगर तथा ग्राम बरोठा के सांसी मोहल्ला एवं नाले में सघन सर्चिंग अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान जमीन में गड़ा हुआ लगभग 2100 किलो महुआ लाहन, 50 पाव देशी मदिरा, 72 केन बियर एवं 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। बरामद लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, वहीं अवैध चलित भट्टियों को भी ध्वस्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत कुल 8 प्रकरण दर्ज किए गए। जब्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग ₹2,30,000 आँका गया है।
इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक प्रेम यादव, डी.पी. सिंह, दिनेश भार्गव, कैलाश जामोद, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, बालमुकुंद गौड़, आरक्षक अरविंद जिनवाल, बालकृष्ण जायसवाल, सनत ओझा, निकिता परमार, आशीष, सुरेन्द्र, गीतेश सैनिक, किशोर, अनिल चोहान एवं केदार शर्मा की सक्रिय भूमिका रही।
विभाग ने जानकारी दी कि अवैध मदिरा निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी सख्ती से जारी रहेगा, ताकि आमजन को इस सामाजिक बुराई से मुक्त किया जा सके।


झाड़ियों में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार