
संवाददाता नागेंद्र सिंह राजपूत देवास
देवास। कलेक्टर के आदेश पर खनिज विभाग ने खातेगाँव क्षेत्र में अवैध रेत माफिया के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम खातेगाँव प्रवीण प्रजापति और खनिज अधिकारी श्रीमति रश्मि पांडे के मार्गदर्शन में, सहायक खनिज अधिकारी राजकुमार वराठे के नेतृत्व में खनिज विभाग की टीम रात में ही रवाना हुई और सुबह तमखान नर्मदा घाट पर छापामार कार्यवाही करते हुए रेत से भरी 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली ज़ब्त की।
जानकारी के अनुसार, ये सभी वाहन अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन कर रहे थे। टीम ने ज़ब्त किए गए वाहनों को थाना खातेगाँव में खड़ा कर खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन और परिवहन में लिप्त लोगों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।




