
संवाददाता नागेंद्र सिंह राजपूत
देवास/कन्नौद। खिवनी वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र से हाल ही में हटाए गए अतिक्रमण के बाद प्रभावित लोगों से मिलने खातेगांव विधायक श्री अशिष शर्मा, कलेक्टर देवास, पुलिस अधीक्षक कन्नौद, वनमंडलाधिकारी देवास एवं वन विभाग का अमला 26 जून को ग्राम खिवनी खुर्द पहुंचा। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और त्वरित राहत दी।
प्रभावित 29 परिवारों के कुल 51 सदस्यों ने प्रशासन के समक्ष तीन प्रमुख मांगें रखीं—
1. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास,
2. छह माह का निशुल्क राशन,
3. अतिक्रमित क्षेत्र पर वनाधिकार पट्टा।
विधायक श्री अशिष शर्मा ने अपनी ओर से प्रत्येक प्रभावित परिवार को ₹10,000 की सहायता राशि दी, वहीं प्रशासन की ओर से भी ₹10,000 प्रति परिवार की राशि चेक के माध्यम से तत्काल उपलब्ध कराई गई। साथ ही, अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत प्रदाय किए जा रहे राशन के अतिरिक्त छह माह का राशन अलग से दिए जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा जारी किए गए।
वनभूमि पर पट्टे की मांग पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत पात्र हितग्राहियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत पट्टे दिए जाएंगे। आवास संबंधी मांगों पर बताया गया कि 51 में से अधिकांश परिवारों के नाम पहले से राजस्व रिकॉर्ड में निजी आवासधारी के रूप में दर्ज हैं। जिनके पास आवास नहीं हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रता अनुसार लाभ दिलाया जाएगा।
प्रशासन का आश्वासन – हरसंभव मदद जारी रहेगी
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि प्रभावित परिवारों की अधिकतर मांगें पूरी कर दी गई हैं और शेष पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। सभी प्रभावितों को हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी।
इस दौरान मौके पर एसडीएम खातेगांव, एसडीओपी कन्नौद, वन परिक्षेत्र अधिकारी खिवनी, थाना प्रभारी खातेगांव एवं हरणगांव, पुलिस बल तथा वन विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।




