
संवाददाता नागेंद्र सिंह राजपूत
देवास। देवास जिले की सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित ने अपने साहस, कार्यकुशलता और दृढ़ संकल्प से जिले का नाम प्रदेशभर में रोशन कर दिया है।
उनके नेतृत्व में आबकारी विभाग ने न केवल शासन को अभूतपूर्व राजस्व वृद्धि दी, बल्कि अवैध मदिरा के कारोबार पर भी लोहे की तरह सख्त शिकंजा कसा।
अवैध शराब निर्माण, भंडारण और तस्करी के खिलाफ लगातार की गई सटीक और बड़ी कार्रवाइयों से जिले में अपराधियों के हौसले पस्त हुए और कानून व्यवस्था को मजबूती मिली।
इन उल्लेखनीय उपलब्धियों को देखते हुए शासन ने जिला स्तर पर श्रीमती दीक्षित को सम्मानित किया गया। समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने कहा कि उनका कार्य न केवल देवास, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत है।
सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित ने इस सम्मान का श्रेय अपनी टीम और विभाग को देते हुए कहा— “अवैध मदिरा कारोबार पर जीरो टॉलरेंस हमारी प्राथमिकता है, और यह अभियान आगे भी पूरी ताकत से जारी रहेगा।”





