शाजापुर

अवंतिपुर बड़ोदिया पुलिस ने महिला हत्या की गुत्थी 72 घंटे में सुलझाई – आरोपी पति गिरफ्तार

संवाददाता मनीष कुमार शाजापुर

देवास। ग्राम अमस्याखेड़ी में एक महिला की संदिग्ध हालातों में हुई मौत के मामले में थाना अवंतिपुर बड़ोदिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज़ 72 घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस ने मृतिका के पति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की निर्मम हत्या करना स्वीकार किया है।
दिनांक 24 जुलाई 2025 की रात करीब 10:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम अमस्याखेड़ी में एक 45 वर्षीय महिला संतोषबाई गुर्जर अपने घर में मृत अवस्था में पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतिका के सिर पर गहरे घाव थे और गले पर भी चोट के स्पष्ट निशान मौजूद थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अवंतिपुर बड़ोदिया में मर्ग क्रमांक 28/2025 धारा 194 बीएनएसएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

तेजी से सामने आए सुराग:
पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम मालवीय एवं एसडीओपी शुजालपुर श्री निमेष देशमुख के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मृतिका की हत्या उसी के पति भेरूसिंह पिता डूंगा जी गुर्जर द्वारा की गई थी।

हत्या का कारण – भोजन को लेकर विवाद:
विवेचना में सामने आया कि घटना के दिन आरोपी ने पत्नी से भोजन बनाने को कहा था, लेकिन वह किसी अन्य कार्य में व्यस्त थी। इस बात को लेकर आरोपी गुस्से में आ गया और उसने पत्नी के बाल पकड़कर उसका सिर दीवार से दे मारा। गंभीर रूप से घायल होने के बाद आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर खून से सने कपड़े भी बरामद किए गए, जिन्हें वह छिपा चुका था।

मामला दर्ज और गिरफ्तारी:
साक्ष्य और बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 185/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस टीम का सराहनीय कार्य:
इस मामले के सफल खुलासे में थाना प्रभारी उनि घनश्याम बैरागी, उनि मुकेश सिंह, प्रधान आरक्षक रामचरण, आरक्षक रवि, कमलेश, पंकज, ललित, गजेन्द्र, लखन तथा महिला आरक्षक वर्षा वर्मा की प्रमुख भूमिका रही। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय जनों द्वारा सराहना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button